नकारात्मक विचारों को मत पालें, समर्पण मात्र से ही बाधामुक्त हो सकते हैं।
हर समय यह सोचना कि, "मुझे क्या बाधायें हैं? मुझ में क्या नकारात्मकतायें हैं? इससे आपको कोई सहायता नहीं होने वाली । इस प्रकार के सभी विचार (ideas) जो आपके अंदर आ रहे हैं, उन्हें मात्र समर्पित कर दें, और आप देखेंगे कि ये सभी बेतुके (absurd) विचार भाग खड़े होंगे।
अपनी समस्याओं से पार पाने का यह सबसे आसान तरीका है। इन समस्याओं को मात्र समर्पित करें ।
आखिरकार, ये सभी भयानक लोग, सभी भयानक देवता, शत्रु , जो देवी से लड़ने सामने आए हैं, ये तब तक मौजूद रहेंगे, जब तक आप अपने नकारात्मक विचारों से इनका पोषण (nurture) करते रहेंगे ।
जैसे ही आप स्वयं को समर्पित कर देते हैं, वे अपने को किसी काम का नहीं पायेंगे, और वे आधे अधूरे लोगों के पास चले जायेंगे।
जब समर्पण पूर्ण हो जायेगा तो केवल विकास होगा।
प. पू. माता जी श्री निर्मला देवी ।
नवरात्रि पूजा, 19 Oct 1980
हैम्पस्टीड, लंदन, इंग्लैंड
No comments:
Post a Comment