प्राकृतिक वस्तुएँ परेशानी को सोख लेती है
...... प्लास्टिक पर बैठकर ध्यान करेगें तो इससे नकारात्मकता दूर नही होगी। ध्यान जमीन पर (पृथ्वी तत्व) पर बैठकर करे तो अधिक लाभ मिलता है क्योंकि जिस तरह मैं आपकी नकारात्मकताओं को सोख (खिंच) लेती हूँ उसी तरह धरती माँ भी आपकी नकारात्मकताओं को अपने में खींच लेती है जिससे बिना किसी परेशानी के आप आसानी से समस्याओं से छुटकारा पा लेते हो। तो अगर आप जमीन पर नही बैठ सकते, तब आप या तो पत्थर ले सकते है जिस पर आप बैठ सके या मार्बल और कुछ भी जो प्राकृतिक हो, जिस पर आप बैठ सकते हो ।
परन्तु आप यदि प्लास्टिक पर बैठते है और ध्यान करते है, तो मुझे पता नही कि वह कैसे आपकी मदद करेगा ?इसलिए मैं आपसे निवेदन करती हूं कि हमेशा प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करे, क्योंकि प्राकृतिक वस्तुएँ आपकी परेशानी को अच्छे से सोख सकती है ।
परमपूज्य माताजी श्रीनिर्मलादेवी,
श्रीआदिशक्ति पूजा, मई 1997
No comments:
Post a Comment