Tuesday, August 25, 2020

Surrender - Samarpan

Surrender - Samarpan 

"आप सभी आध्यात्मिकता के इस महान भवन की नींव हैं। आप अपनी सीमाओं का विस्तार करें, अपनी समझ को बढ़ाएं, अपने विवेक का विस्तार करें - पर कैसे? समर्पण से। लेकिन जब आप के पास संकीर्ण व छोटा सा हृदय है, तो आप समर्पण कैसे करेंगे? अपने हृदय को खोलिए। अपने हृदय को खोलें और भूल जाएं कि आप पश्चिमी देशों से हैं, आप भारतीय हैं, आप इस जाति से हैं, आप उस धर्म से हैं। ये सब पागलपन है, इंसान द्वारा रचित पागलपन, निराशाजनक। वास्तविकता क्या है? सच्चाई यह है कि हम सब एक माँ के द्वारा बनाए गए हैं। सभी को एक माँ के द्वारा जन्मा गया है, जिसका हृदय अति, अति विशाल है। और यही सत्य है।"


प.पू माता जी श्री निर्मला देवी।

 24.02.1998.


"You are all in the foundation of this great building of spirituality. Increase your dimensions, increase your understanding, increase your wisdom – but how? By surrendering. How do you surrender when you have such a small, little heart? Open your heart. Open it and forget that you are westerners, you are Indians, you are this caste, that religion. All this is nonsense, man-made, hopeless. What is reality? We are all made by one Mother. All have been given birth by one Mother, who has a very, very large heart. That is how."


HH Mataji Shree Nirmala Devi

24.02.1998.


Every Day with Shree Mataji - 24/02


http://shrimataji.net/index.php?day=23&month=02

🌹आपका दिन आनंदमय हो l 🌹

No comments:

Post a Comment