Tuesday, June 1, 2021

Ubtan - Medicinal pack

 उबटन 


सन 1980-81 के आसपास परमपूज्य श्री माताजी राहुरी गई थी । इस समय “विदेशी सहज योगियों को क्या गिफ्ट दिया जाए ' इस विषय में  चर्चा हुई। तब श्री माताजी ने कहा, 'आप उबटन दे दो' | 

श्रीमती फलटणकर ने उबटन कैसे बनाना है इसके बारे में श्री माताजी को पूछा, तब श्री माताजी ने उबटन बनाने की रेसिपी बता दी।

 गणपतिपुले सेमिनार में विदेशी सहज योगियों को उबटन के 50 ग्राम के पैकेट गिफ्ट के तौर पर दिए गये । उसके बाद उबटन का विषय काल के गर्त में सदा के लिए समाप्त हो गया।

 

काफी साल के बाद सन् 2008 के आस पास यही रेसिपी श्री फलटणकर साहेब से मैंने ले ली और डायरी में नोट कर के रखी। 

इस के बाद कई साल गुजरे तब वापस ब्रम्हपुरी में उबटन बनाना शुरू किया। हमने उबटन बनाया तो खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं ऐसी स्थिति बन गई। 

तब उबटन का रिसर्च शुरू किया और उसके पराभौतिक गुणों का पता चला के सहजयोगीयों को कई बार बताया । तब जाकर सहज योगी उबटन लेने लगे।


 उबटन को इस्तेमाल करने का तरीका 


“ब्राईड ग्रूम को तेल से मसाज करने के बाद उनको उबटने लगाने के लिए दे दे । स्किन के लिए अच्छा |”. - श्री माताजी

उबटन के बारे में श्री माताजी की चर्चा श्रीमती फलटणकर के साथ हुई थी । दुर्भाग्य से आज वो हमारे बीच नहीं, इसलिए इतनी ही जानकारी हमे मिली । 


उबटन को एक चम्मच लेकर गरम पानी में थोडी देर के लिए भिगो दे । नहाने के समय शरीर कों प्रथम तेल से मसाज करे, उसके बाद उबटन की पेस्ट का साबुन जैसा प्रयोग करे । उसके बाद गरम पानी से नहाये, साबुन का प्रयोग न करें।

रात को उबटन को फेस पावडर जैसा लगाए, तो चेहरे पर जो काले दाग है वो समाप्त होंगे । और टूथ पावडर जैसा इस्तेमाल करेंगे तो कीटाणु मर जाएंगे ।


 उबटन के घटक 


1) कपूर काचरी

2) कचोरा 

3) नागरमोथा 

4) बावची 

5) ब्राम्ही 

6) खस 

7) पाणडी 

8) दवणा 

9) मरवा 

10) चिरफल 

11) गुलाब 

12) चंदन 

13) तील 

14) हल्दी 

15) चना दाल



 रिसर्च -उबटन के 100 ग्राम पैकेट पर रिसर्च करने के बाद उसमे कॉपर और सिल्व्हर मेटल मिल गए । सिल्व्हर का जब हमने टंच निकाला तो 36.61 इतना आया। इससे हमे पता लगा की, उबटन रेसीपी का आधारधूत तत्व कॉपर और सिल्व्हर है।


 इंटरव्यू 


विदेश में श्री माताजी का इंटरव्यू लेते समय पुछा गया, 'आप को आज तक, एक भी व्यक्ती को तैयार करने में सफलता क्यो नही मिली ?

 ' दुर्भाग्य से मेरे शस्त्र अभी शार्प नहीं हैं।' - श्री माताजी


 प्राचीन काल 


देवताओं ने युद्ध के पूर्व अपने शस्त्र में चमक लाने के लिए उसपर उबटन लगाया था । इसलिए यह रेसीपी सापान्य नहीं है, जो देवताओं ने भी इस्तेमाल की थी । मगर सहजयोगी भाई-बहन इसको इस्तेमाल करने लिए आसानी से तैयार नही होते, बल्कि वाइब्रेशंस चेक करने में अपना समय बिताते है। श्री माताजी की कोई भी रेसीपी हो क्या वाइब्रेशंस चेक करने की जरुरत है? 

सभी सहजयोगी भाई-बहन जबतक उबटन का प्रयोग नही करते तब तक उनसे चमक आना कभी भी संभव नही, क्योंकि आप सब श्री माँ के शस्त्र हो । और यदि शस्त्र शार्प हो तभी युध्द जीता जाता है । नहीं तो कभी वही । इसलिए श्री माताजी ने इंटरव्यू के समय ऐसा कहा था।


 उबटन के उपयोग 


1) जो बच्चे पढाई करते है, वो अपने दोनो हाथों में एल्बो से लेकर कलाई तक उबटन पावडर लगाए। दाहिने हाथ में लगाने से बुद्धी बढेगी और बाएं हाथ में लगाने से जो भी पढेंगे वो याद रहेगा ।


2) और साथ ही साथ अपने दोनो घुटनों से लेकर एडी तक उबटन पावडर लगाये । दाहिने पैर पर लगाने से जो पढेंगे वो याद रहेगा, और बाए पैर पर लगाने से बुद्धी फ्रेश होगी । यह प्रयोग कभी भी कर सकते है, कोई बंधन नहीं।


3) उबटन को पानी मे मिलाकर यदि घुटनो से लेकर एडी तक लगाये जाए तो न छुटने वाला मेंथस्‌ का गणित छूट जाता है ।


4) बुद्धि को बढाने के लिए उबटन और पानी अच्छी तरह से मिक्स करके अपने पेर के तलवों पर लगाएं।


5) शरीर में कहीं दर्द होता हो तो उबटन का पावडर उसी स्थान पर लगा देने से दर्द पांच मिनट में रुक जाएगा।


6) किसान जब जमीन में कोई भी फसल का बीज बोते हैं, उस समय बीज को उबटन पाउडर लगा कर जमीन में बोये तो फसल अच्छी आएगी | उबटन किसानों के लिए वरदान स्वरूप है। उसको आजमाना चाहिए।


7) देसी गाय का घी लेकर उसमें पानी मिक्स करें। बाद मैं उसमें वाइब्रेटेड पानी मिक्स करें। फिर उसमें उबटन डालकर मिक्स करें और किसी भी पौधे में डाल दें तो बहुत जल्दी वह पौधा बढ़ेगा।


8) उबटन को नीलगिरी तेल में मिक्स करके टेबलेट बनाएं और उसको अपने साथ रखें तो धन आने की संभावना बढ़ेगी।


9) उबटन और देसी गाय का घी दोनो मिक्स करके अपने कपाल पर लेप करें तो कैसा भी सर दर्द क्यों ना हो, तुरंत रुक जाता है।


10) भगवान शंकर के भस्म के ऊपर अपनी उंगली रखिए और उसके बाद वही उंगली उबटन के ऊपर रखकर तिलक करें तो बुद्धि बढ़ेगी। इसी तरह तीन उंगलियों से कपाल पर भस्म लेपन के बाद उस पर उबटन लगाने से बुद्धि बढ़ेगी।


11) शरीर का कोई भी चक्र यदि पकड़ता है तो, उबटन और घी केंफोर को मिलाकर उस चक्र पर लेप करने से वह चक्र ठीक हो जाता है।


उबटन एक चम्मच और बेसन पाउडर दो चम्मच मिक्स करके फिर कहीं पर भी उबटन का प्रयोग करें

No comments:

Post a Comment